
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ। शारदा विद्या मंदिर में विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को रोचक और व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति से किया गया, जिसमें अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर विज्ञान और नवाचार के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि कृषि वैज्ञानिक डॉ. जगदीश मौर्य, तथा मां त्रिपुरा कॉलेज की प्रभारी श्रीमती स्वाति ठाकरे उपस्थित रहे। साथ ही, विद्यालय के संचालक श्री अथर्व शर्मा एवं खुशी शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
छात्रों के मॉडल और नवाचार रहे आकर्षण का केंद्र
विद्यालय के होनहार छात्रों ने वर्किंग मॉडल, 3D चार्ट, रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण तकनीक, गणितीय अवधारणाएं, भौतिकी और जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल जैसे सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, जल संरक्षण तकनीक और रोबोटिक आर्म को विशेष सराहना मिली।
अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी छात्रों में वैज्ञानिक सोच, अनुसंधान की प्रवृत्ति और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, जो भविष्य में उनके लिए नए अवसर खोल सकती हैं।
मुख्य अतिथि डॉ. मौर्य का प्रेरणादायक संदेश
छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. जगदीश मौर्य ने कहा,
“अगर विद्यार्थी अपने लक्ष्य को सही दिशा में निर्धारित करते हुए सतत परिश्रम करेंगे, तो सफलता निश्चित रूप से उनके कदम चूमेगी। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नवाचार ही देश को आत्मनिर्भर बनाएगा।”
संस्था संचालक श्री अथर्व शर्मा ने छात्रों के नवाचार, रचनात्मकता और मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य में भी छात्रों को ऐसे मंच प्रदान करता रहेगा, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
कार्यक्रम का सुचारू संचालन और विशेष योगदान
पूरे कार्यक्रम का कुशल निर्देशन प्राचार्य दीपशिखा तिवारी एवं उपप्राचार्य मकरंद आचार्य द्वारा किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में शिक्षक निशा झाला और रोहित डावर का विशेष योगदान रहा।
चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान और राष्ट्र प्रेम को नमन किया।
छात्रों में वैज्ञानिक सोच को मिलेगा नया आयाम
शारदा विद्या मंदिर में आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी ने छात्रों को प्रयोगात्मक ज्ञान, नवाचार और वैज्ञानिक अनुसंधान की ओर प्रेरित किया। यह प्रदर्शनी उनके भविष्य के करियर मार्गदर्शन में सहायक सिद्ध होगी और विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी।