
एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता,खण्डवा
*तिलभांडेश्वर मंदिर गली में भजन संध्या और प्रसादी वितरण हुआ*
खंडवा।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इस वर्ष भी प्राचीन तिलभांडेश्वर मंदिर गली में विविध धार्मिक आयोजन किए गए।इस अवसर पर शाम 5 बजे से प्रसादी का वितरण प्रारंभ हुआ।संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी गई।मातृशक्ति ने भी प्रसादी वितरण में सहभागिता की।
समाजसेवी कमल नागपाल ने बताया कि शिव भक्तों द्वारा प्रति शिवरात्रि यहां धार्मिक आयोजन किये जाते हैं, जिसमें सभी सहभागिता करते हैं।बुधवार शाम विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो समाचार लिखे जाने तक जारी है।भजन प्रवाही पदमा साहू ( होशंगाबाद ) और भजन प्रवाहक गेंदालाल पटेल द्वारा टीम के साथ भजन प्रस्तुति जारी है।वहीं पालकी शोभा यात्रा का स्वागत शाम 7:30 बजे हुआ। पालकी में विराजित भोलेनाथ के दर्शन करने भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।उल्लेखनीय है कि रामगंज स्थित तिलभांडेश्वर मंदिर में स्वयंभू महादेव जी विराजित हैं तथा दूर-दूर से श्रद्धालु शिव भक्त दर्शनार्थ आते हैं।तिलभांडेश्वर मंदिर गली के समस्त शिव भक्तों ने आयोजन की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया है।