सोनभद्र

महाशिवरात्रि पर शिवालयों पर उमड़ी भीड़, लगा मेला

महाशिवरात्रि पर शिवालयों पर उमड़ी भीड़, लगा मेला

महुली सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार: महाशिवरात्रि का पर्व सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली के शिव पहाडी एवं रेघड़ा मंदिर घीवही में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सोनभद्र के सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कई स्थानों पर शिव बारात, शोभायात्रा निकाली गई और मेले का आयोजन किए गए।

दुद्धी के महुली क्षेत्र मे महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया है। शिवरात्रि को लेकर शिवालय पूरी तरह सजधज चुके थे। श्रद्धालु सुबह से ही शिव मंदिरों मे पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए उमड़े हुए थे। महाशिवरात्रि पर दुद्धी के महुली शिव पहाडी,शनिचर बाजार शिव मंदिर महुली व रेघड़ा मंदिर पर मेला का आयोजन किया गया है। वहीं महुली के बरगद के पेड़ के पास नवनिर्मित मंदिर में आज शिवलिंग को प्राण प्रतिष्ठा किया गया।गावों में शिव मंदिर आकर्षक रुप से सजाया गया है। बुधवार को सुबह से ही शिव मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटने लगी और शिव लिंग का पूजन करने और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को आना शुरु हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। इन तीनों स्थानों पर प्रति वर्ष एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। भक्तजन पूजा-पाठ के उपरांत मेले का आनंद भी उठाते है। महुली शनिचर बाजार स्थित शिव मंदिर रंग रोगन और रोशनी से सजकर जगमगा रहे थे है। रात्रि भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां गणेश पूजन, शिवलिंग पूजन, जलाभिषेक कार्यक्रम एवं संध्या कालीन भजन कीर्तन कार्यक्रम सहित धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है। श्रद्धालु ट्रैक्टर, आटो, टाटा, स्कार्पियो आदि वाहनों से मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे है। महाशिवरात्रि को लेकर चारों ओर भक्ति मय वातावरण है। प्रशासन भी चुस्त व दुरुस्त दिखे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!