
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
थाना मूंदी द्वारा मादक पदार्थ गांजा बेचने बाले फरार 3 हजार रू. के उद्घोषित आऱोपी को किया गिरफ्तार
खण्डवा:-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला खण्डवा मनोज कुमार राय द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) खण्डवा राजेश रघुवंशी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) जिला खण्डवा महेन्द्र तारनेकर एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय मूंदी रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 21/25 धारा 8/20 एनडीपीएस मे फरार आरोपी संजय उर्फ बम्बईया पिता बाबुलाल गुप्ता निवासी कालमुखी को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 15.01.25 को मुखबीर की सूचना पर से आरोपीगण शाबीर ऊर्फ मोनु पिता युसुफ उम्र 40 साल निवासी चिचली रोड मूंदी एवं अल्फराज शेख ऊर्फ अल्लु पिता अस्सु शेख उम्र 42 साल निवासी वार्ड नंबर 01 मूंदी के कब्जे से 1किलो. 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर गिर. किया गया था उक्त आरोपीगणो को मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले संजय उर्फ बम्बईया पिता बाबुलाल गुप्ता निवासी कालमुखी को आज दिनांक 24.02.25 को गिरफ्तार किया गया है । जिसे कल न्यायालय खंडवा पेश किया जावेगा । आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 3 हजार की ईनाम उद्घोषणा की गयी थी ।