बिहार

पति पत्नी के झगड़े मे गई दो बच्चे की जान

एस पी अशोक मिश्रा ने कहा जल्द होगी करवाई

पति पत्नी के झगड़े मे गई दो बच्चे की जान एस पी अशोक मिश्रा ने कहा जल्द होगी करवाई

 

पति पत्नी में हुई अनबन तो मां ने कर दी अपने बच्चे को गला घोंट कर हत्या,

पुलिस ने माता, पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,

एसपी ने बताया कि जल्द ही मामले का उदभेदन हो जाएगा

समस्तीपुर। जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीनगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित मालीनगर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीती रात घर से लापता हुए तीन मासूम बच्चों के शव रविवार सुबह उनके घर से महज 15 गज की दूरी पर स्थित एक कुएं से बरामद किए गये। तीनों मासूम सहोदर भाई बहन हैं। मृत तीनों मासूम बच्चों की पहचान चंदन कुमार के 6 वर्षीय बेटे तरुण कुमार, 4 वर्षीय बेटी तान्या कुमारी और 2 वर्षीय बेटे तनिष्क कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाला। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम जांच में जुट गई है। इधर शक के आधार पर पुलिस ने मृत तीनों बच्चों की मां और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर घटनास्थल पर एसपी अशोक मिश्रा भी पहुंचे। उन्होंने बताया की पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। बीते शनिवार की शाम भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया इस मामले में सच्चाई क्या है जल्द ही खुलासा हो जाएगा। इधर पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना को लेकर गांव में तरह – तरह की चर्चा हो रही है। ग्रामीण द्वारा मां पर तीनों बच्चों का गला घोंटकर हत्या कर दिए जाने चर्चा की जा रही हैं। गांव में चर्चा के अनुसार बीती शाम दोनों पति – पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था। इस बीच सभी सोने चले गये तो रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास बच्चों की मां ने तीनों मासूम की घला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कुंए में फेंक दिया। फिर सुबह होने पर बच्चों के गायब होने का हल्ला करने लगी। शोर सुनकर काफी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गये।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!