
कोरबा से अशोक दीवान की खाश रिर्पोट
कोरबा:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में जिला पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु लोकप्रिय प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार मरकाम चुनावी मैदान में है। क्षेत्र की जनता का इनको भरपुर समर्थन है।जनता इनके कार्यो से भलीभांति अवगत है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से प्रत्याशी पवन कुमार, किरण मरकाम, छत्रपाल सिंह कंवर, राकेश कंवर, गणेश सिंह कंवर, राय सिंह मरकाम चुनावी मैदान में है।वही वीरेंद्र कुमार मरकाम का जनाधार भारी है।
जिला पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के क्षेत्र क्रमांक 12 से सलीहाभांठा (गुरसिया) निवासी वीरेंद्र कुमार मरकाम प्रत्याशी के रूप में सघन दौरा कर क्षेत्र वासियों का आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त कर रहे है।जनता भी इनको भरपूर समर्थन कर रहा है।इस क्षेत्र में पानी नाली व अन्य समस्याओं के साथ सबसे बड़ी समस्या क्षेत्र में हाथी मानव द्वंद की है जो कई सालों से देखरेख के अभाव में अनुपयोगी साबित हो रही है। वीरेंद्र कुमार मरकाम ने क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया है कि मेरे द्वारा क्षेत्र में सभी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
वीरेंद्र कुमार मरकाम शिक्षित मिलनसार व अपने कार्यों के प्रति जागरूक रहने एवं युवाओं में शामिल हैं।सामाजिक स्तर में भी इनकी लोकप्रियता है। सामाजिक एवं अन्य समाज समाज भी इनके समर्थन में है। क्षेत्र मे वीरेंद्र कुमार मरकाम किसान व युवाओं की पहली पसंद भी है वे सभी समस्याओं में निस्वार्थ भाव से सदैव तत्पर रहते है।इनके चुनाव लड़ने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है, इनको जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।