![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0027.jpg)
महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)महुली(सोनभद्र)- बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा और यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में बड़ी जीत पर विंढमगंज मण्डल के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मीठा खिलाकर जश्न मनाया। और आतिश बाजी कर मिठाइयाँ बांटी गईं, एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चौधरी जी उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष जी ने कहा की दिल्ली के अपने सभी भाई, बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन, आपने जो भरपूर आशीर्वाद ,स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत आभार एवम उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में आशा से कम सीटें जिताने की भरपाई जनता देशवासियों ने हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में एकतरफा जीत से की है। मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश की जनता अब राष्ट्रवाद और विकास के साथ है। जिसमें सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवम मंडल अध्यक्ष विंढमगंज जी उपस्थित रहें l