कोरबा

जय बड़ादेव क्रिकेट प्रतियोगिता चाकाबुड़ा, में चैंपियन बना कसाईपाली इलेवन की टीम …..

कोरबा से अशोक दीवान की खाश रिर्पोट

कोरबा/कटघोरा:_वर्तमान समय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के गरमा गरम माहौल में प्रत्याशियों के प्राप्त चुनाव चिन्ह के बाद प्रचार प्रसार के दुसरे दिन में ग्राम चाकाबुड़ा में इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्रिकेट का तिहार बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें अंतिम फाइनल मुकाबले में माफिया इलेवन कसाई पाली की टीम ने रेलवे बस्ती विजयनगर टीम को एक तरफा अन्दाज में आठ विकेट से हराकर जय बूढ़ादेव क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का चैंपियन खिताब जीत लिया है इस पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मैं जिले भर से केवल 16टीम जिसमें रंजना, जवाली,ढेलवाडीह,कसाईपाली लिटियाखार,भिलाईबाजार,रलिया ,चाकाबुड़ा की AवBदोनों टीम ,गोबरघोरा,केराकछार,रेल्वे बस्तीविजयनगर,लखनपुर,झाबर:दीपका,बुंदेली आदि प्रमुख गांवों ने भाग लिया ।


प्रतियोगिता के उद्घघाटन व समापन सत्र में जय बड़ा देव की पूजा अर्चना व राष्ट्रगान के साथ किया गया उपस्थित अतिथियों में पवन सिंह कमरो,रूप सिंह बिंध्यराज, जितेंद्र जोशी,भोला यादव, सीनियर खिलाड़ियों व वरिष्ठ ग्रामीणजनों में फेकूलाल चौहान,अर्जुन आयाम,जीवन लाल चौहान,हरीश कश्यप,बोधन मरकाम,अशोक कुर्रे ,सतीश कश्यप ,महेश विश्वकर्मा ,देव कुमार, प्रेम पटेल ,रमेश यादव, दीपक अनंत पोल्ट्री फार्म जेसीबी ऑपरेटर,उदय टेंट ,श्याम जनरल स्टोर, रोहन साउंड आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए जिन्होंने फाइनल शुरू होने के पहले उपस्थित दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के इस कुंभ में फाइनल मैच में टॉस कसाई पाली टीम ने जीता और रेलवे बस्ती विजयनगर को बल्लेबाजी करने का मौका दिया जिसमें ओपनर बल्लेबाज विवेक और अश्वनी ने अपने टीम के लिए जोरदार शुरुआत करते हुए सर्कल नियम 3 ओवर में 41 रन बना डालें किंतु पहला विकेट गिरने के पश्चात टीम 12 ओवर में 93 रन 8 विकेट पर बना पाई और कसाई पाली टीम को 94 रन का विजयी लक्ष्य दिया इस फाइनल मैच में दोनों पारियों मिला करके 16 छक्के और 6 चौके लगे और 10 विकेट गिरे जिसे दर्शको ने चीयर गर्ल्स के डांस के साथ भरपूर मजे लिये। सुबह से मैदान की साफ सफाई करके उसे दुल्हन की भांति आयोजन समिति के सदस्यों ने सजाया गया जिसमें दोनों टीमों के लिए पेवेलियन की व्यवस्था की गई महिलाओं की बैठने की विशेष व्यवस्था रखी गई दर्शक दीर्घा के लिए विशेष ध्यान रखा गया दोहरी मनोरंजन की दृष्टि से चियरप करने के लिए चीयर गर्ल्स डांस की व्यवस्था डीजे साउंड के साथ व्यवस्था भोला यादव के सहयोग से की गई ।

मैदान के बाहर जाने वाले छक्को को कैच के रूप में पकड़ने वाले दर्शक खिलाड़ियों को 50-50 रुपए का नगद पुरस्कार जय संजू आशीष तुषार सागर प्रतीक शिव भास्कर फीरत आदि को प्रदान किया गया। उपस्थित अतिथियों के आशीर्वाद उद्बबोधनों में पवन सिंह कमरों द्वारा इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हारने वाली की एक न एक दिन जीत होती है उन्हें निराश नहीं होना चाहिए सबको बधाई आभार कहते हुए आगामी आयोजन हेतु गांव का मुखिया पुन: बनने पर प्रतिवर्ष नगद सहयोग राशि प्रदान करने का वादा किया गया। रूप सिंह बिंध्यराज जी द्वारा अपने गांव कसाई पाली के विजयी होने का खुशहाली जाहिर करते हुए सभी खिलाड़ियों को अपने नाती पंती के रिश्ता बताया और अपने जमाने के क्रिकेट खेल के अनुभव को साझा किया इस परिवर्तन के दौर में क्रिकेट फटाफट का स्वरूप जारी हो गया है ,मेहनत करने वाले की हार नहीं होती बात कहते हुए हारे हुए टीम को प्रेरित किया 9 ओवर में 94 रन 2 विकेट खाकर विजयी लक्ष्य प्राप्त करने वाले अपने गृहग्राम कसाई पाली टीम को बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुरस्कार वितरण में बेस्ट बॉलर का पुरस्कार भोला पेंन्डों द्वारा रवि को ,बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार शिवा द्वारा आशीष को ,बेस्ट फील्डर का पुरस्कार जय द्वारा शिवा को ,बेस्ट कीपर का पुरस्कार फीरत द्वारा विवेक को ,बेस्ट अंपायर का पुरस्कार प्रदीप बल्ला द्वारा कमल यादव को ,बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार घासी द्वारा विनीत को ,बेस्ट कमेंटेटर का पुरस्कार रामगोपाल द्वारा लोमश राजेश दीपक पटेल को,विशेषसहयोगी का पुरस्कार राहुल भार्गव द्वारा अखिल सिद्धू लव आशीष को क्रमशः प्रदान किया गया ।मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बलदेव कश्यप द्वारा एंव मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गणेश कमरों द्वारा रवि को प्रदान किया गया प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता चैंपियन कसाई पाली टीम को 15051 नगद रुपए के साथ शील्ड और पूरे खिलाड़ियों को मेडल के साथ सम्मानित किया गया द्वितीय पुरस्कार में उपविजेता टीम रेलवे बस्ती विजयनगर टीम को 7501 रुपए नगद वह शील्ड सहित प्रत्येक खिलाड़ियों को मेडल उपस्थित अतिथियों के माध्यम से प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन दीपक पटेल द्वारा किया गया। मैच के सीधे प्रसारण हेतु माइक साउंड उदय टेंट की व्यवस्था एवं चीयर गर्ल्स की उत्कृष्ट व्यवस्था मे देव कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त जय बूढ़ादेव क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का कवरेज करने में पत्रकार ……….. ने सहयोग किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!