![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0100-1.jpg)
(संवाददाता प्रसन्न कुमार मिश्र) आत्मदाह करने जा रहे पूर्व जनपद सदस्य नागेंद्र सिंह करमऊ को पुलिस ने किया गिरफ्तार मौका मुआयना कर प्रशासन ने दिया कार्यवाही का आश्वासन* नि प्र करमऊ शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व जनपद सदस्य व अखिल भारतीय वनवासी विकास परिषद के जिलाहित रक्षक प्रमुख नागेंद्र सिंह करमऊ आत्मदाह करने के लिए रामपुर बघेलान पहुंचे इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें पेट्रोल सहित गिरफ्तार कर लिया वहीं श्री सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न मांगों को लेकर रामपुर बघेलान में पदस्थ तहसीलदार राज सिंह कुशराम के खिलाफ आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी और अपने समय के अनुसार श्री सिंह ने रामपुर बघेलान राजस्व न्यायालय के सामने जब पहुंचे तो रामपुर बाघेलान थाना के ऊर्जावान थाना प्रभारी श्री संदीप चतुर्वेदी ने अपने जवानों के साथ नागेंद्र सिंह करमऊ को पेट्रोल सहित गाड़ी से उतरते ही जैसे ही पेट्रोल की ढक्कन खोलने का प्रयास किया गया तो थाना प्रभारी और पुलिस बल के अन्य जवानों ने नागेंद्र सिंह करमऊ को हाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया और रामपुर अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में बैठाया गया *रामपुर अनुविभागीय अधिकारी आ एन खरे तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सहित दलबल के साथ करमऊ मौका निरीक्षण करने पहुंचे और उन्होंने जो लोग अवैध कब्जा किए हैं उनको एक तू कहा कि 10 दिन के अंदर मध्य प्रदेश शासन की आराजी खाली कर देना नहीं तो आप सब लोगों के ऊपर कार्यवाही करके बेदाखली का आदेश करवा कर जेल भिजवा देंगे अनविभागीय अधिकारी ने नागेंद्र सिंह करमऊ को अस्वस्थ करते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर आम रास्ता खोला जाएगा* इनका क्या कहना नागेंद्र सिंह करमऊ ने बताया कि हम अपने समय और तिथि के अनुसार आत्मदाह करने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया अनविभागीय अधिकारी ने मौका निरीक्षण करके 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान होने का आश्वासन दिए वही नागेंद्र सिंह करमऊ ने बताया कि करमऊ में मध्य प्रदेश शासन किया आराजी 880, 881882,883, जो मध्य प्रदेश शासन किया आराजी है उसे आराजी में मध्य प्रदेश शासन की रोड आम रास्ता दर्ज है गांव के कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया था साथ ही आम रास्ता बंद था इस उद्देश्य से मैं आम रास्ता को बहाल करने के लिए आत्मदाह करने का प्रयास किया था
![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0100-1-1024x768.jpg)