![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0350.jpg)
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी दिनांक 05.02.25 को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व डी.एस.पी. उमराव सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चला गया जिसमे मानव जीवन विकास संस्थान के सदस्य, महाविधालय बड़वारा के शिक्षक, उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक एवं उपस्थित लगभग 200 ग्रामीणजन को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया तथा उससे बचने के उपायों के संबंध में समझाइस दी गई । अभियान के दौरान निरीक्षक डीएसबी बीबी सिंह, थाना प्रभारी बड़वारा उपनिरी किशोर द्विवेदी एवं स्टाफ, साइबर सेल कटनी से आर सतेन्द्र सिंह उपस्थित रहे ।