ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

जनपद पंचायत मेंहदवानी में आयोजित जनशिविर में शामिल हुए शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे

जनपद पंचायत मेंहदवानी में आयोजित जनशिविर में शामिल हुए शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे

जनपद पंचायत मेहंदवानी में आयोजित जनशिविर में शामिल हुए शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे
       
जनपद पंचायत मेहंदवानी में आज आयोजित जन शिविर में हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन के आधार पर विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शासन की योजनाओं को धरातल पर साकार करने के उद्देश्य से 11 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2025 तक निरंतर जनशिविर आयोजित किये गए। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का समापन कार्यक्रम राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनो पर कार्यवाही कर अभियान के अग्रिम चरण में आवेदकों को हितलाभ वितरण करने के उद्देश्य से आज जनपद पंचायत मेहंदवानी की ग्राम पंचायत पड़रिया, चिरपोटी, सरसी एवं खजरवारा में आयोजित कार्यक्रमों में विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे शामिल हुए। उन्होंने हितलाभ वितरण के साथ ही अभियान के दौरान शेष रह गए पात्र हितग्राहियों के आवेदन भी स्वीकार किये। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
    विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन आपके द्वार तक आपकी समस्याओं का निराकरण करने पहुंची है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्यों से ग्राम का विकास किया गया। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में आयोजित जनशिविरों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया है। आज आयोजित शिविर में अन्य जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के राजस्व, पंचायत, महिला एवं बाल विकास,कृषि सहित अन्य विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!