ताज़ा ख़बरें

खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के बुजुर्गों को मंत्री विजय शाह देंगे अनोखी सहारा छड़ी,

खास खबर

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के बुजुर्गों को मंत्री विजय शाह देंगे अनोखी सहारा छड़ी,

इस छड़ी में फ्लैश एवं सिग्नल लाइट, एफ एम रेडियों और परेशानी में बजेगा सायरन,मंत्री का मोबाइल नंबर भी

खंडवा।। विगत 35 वर्षों से एक अच्छे जन सेवक नेता के रूप में हरसूद विधानसभा क्षेत्र का विकास करते हुए आदिवासियों के दिलों में राज करने वाले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह अपने जनहित के अजीब फैसले और अजीबोगरीब कारनामे के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह एक ऐसा नायाब तोहफा लेकर आए हैं जो बुजुर्गों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया हें, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंत्री विजय शाह द्वारा जिले के विकास को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, इसके उपरांत कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत के सीईओ से मुलाकात कर उन्हें निर्देश दिया की उनकी हरसूद विधानसभा के जितने भी 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्ग हैं उन्हें उनके आंकड़े सर्वे कर तत्काल उपलब्ध कराया जाए। इन सभी बुजुर्गों को मंत्री द्वारा एक खास सहारा छड़ी दी जाएगी जो आत्मरक्षा के लिए जादू की छड़ी होगी। इस जादुई छड़ी को लेकर खंडवा कलेक्ट्रेट में मंत्री विजय शाह ने खुद इसका डेमो भी किया और बताया कि एक छड़ी में कई गुण है, बुजुर्गों का सहारा के रूप में जहां यह छड़ी काम आएगी वहीं इसमें लगी फ्लैशलाइट अंधेरे में और रोशनी प्रदान करेगी। दाएं और बाएं इसमें सिग्नल लाइट भी लगी हुई है इतना ही नहीं इसमें लगा हुआ एफएम रेडियो बुजुर्गों को उनको उनके दौर की याद दिलाएगा जिसमें वह अपने मनपसंद गाने सुन सकेंगे एवं देश की गतिविधियों को जानने के लिए समाचार भी सुन सकेंगे, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अभी भी इसके कई गुण छिपे हुए हैं इसमें सायरन भी लगा हुआ है महज किसी आपातकालीन स्थिति में बुजुर्ग जब अपने को असहाय महसूस करें तब वह इसमें सायरन बजाकर खतरे की जानकारी भी दे सकेंगे। छड़ी के ऊपर सहायता के तौर पर मंत्री का मोबाइल नंबर भी अंकित रहेगा। इसके लिए बुजुर्गों को अपने जनपद में पंजीयन करना पड़ेगा। पंजीयन करने के बाद इन बुजुर्गों को यह छड़ी निशुल्क दी जाएगी। इसके लिए कार्य योजना बनाने की तैयारी की जा रही है। मंत्री श्री विजय शाह ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्गों की जानकारी प्राप्त कर इन सभी का पंजीयन करे ताकि सहारा छड़ी का वितरण किया जा सके। मंत्री श्री विजय शाह द्वारा बुजुर्गों के लिए छड़ी के इंतजाम एवं आदिवासी बालिका के इलाज को लेकर जन मंच सदस्यों चंद्रकांत सांड,अनुराग बंसल, कमल नागपाल,सुनील जैन ने मंत्री श्री शाह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!