
नीतीश कुमार के शासन में सर्वे के नाम पर गरीबों से जमीन छीनकर भूफाफियों को दिया जा रहा है : जौहर आजाद
समस्तीपुर। शहर के सर्किट हाउस में मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों को बताया कि इन दिनों बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने जो भूमि सर्वे करा रहे हैं। नीतीश कुमार के द्वारा गरीबों से जमीन छीनकर भूमाफियाओं को दिया जा रहा है। जिससे मुस्लिम, अनुसूचित जाति जन जाति समुदाय के लोग अपने जमीन से वंचित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर भूमाफिया मालामाल किया जा रहा है। श्री आजाद ने कहा कि गरीबों के जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर से तोड़कर भूमाफिया के हवाले किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में शराब बंदी कराकर गरीबों के हक के लिए कुछ भी नहीं किया बल्कि थानेदारों को करोड़पति बनाने का काम किया है। पुलिस अपराधी को पकड़ने में असफल हैं वहीं दूसरी ओर शराब पीने वाले के पीछे पड़ी रहती है। जौहर आजाद ने कहा कि बिहार में जमीन का रशीद काटने के नाम पर लाखों रुपये का हेराफेरी किया जा रहा है। इस मामले को लेकर बिहार वासियों में नीतीश कुमार के प्रति नाराजगी देखी जा रही है, जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में बदला जरूर लेगी। इधर पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमारी पार्टी समस्तीपुर से सभी सीटी पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी और विजयी हासिल करेगी। मौके पर प्रदेश महासचिव डीएस रवि दास, आजाद समाज पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र प्रसाद, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर निलेश कुमार, युवा आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मो अनामुल हुसैन आदि मौजूद थे
![]()
![]()
।