कोरबा

पी डी एस चावल गाड़ी के साथ बाइक की जोर दार टक्कर से युवक की मौके पर मौत

कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट

कोरबा:_पोड़ी उपरोडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी गोसाई जाने वाले रास्ते में नवयुवक सुरेश यादव पिता बंधन यादव किसी काम से पोड़ी गोसाई गया हुआ था जो कि वापस आने के उपरांत पी डी एस चावल गाड़ी से जा टकराई और मौके पर ही मौत हो गई जिससे ग्राम और ग्राम के आस पास मे सनसनी एवं आक्रोश फैल गई है।
जिससे ग्रामीणों में भारी मायूसी छाई हुई है और अनेक चालन वाहक से डर रहे हैं व पी डी एस चावल गाड़ी चलाने वाले के ऊपर सक्त से सक्त कार्यवाही की मांग ग्रामीण कर रहे हैं।
अगर कार्यवाही नहीं कि जाती तो हम पोड़ी गोसाई ग्राम पंचायत एवं बरबसपुर के ग्रामीणों का कहना है कि उक्त गाड़ी चालक के खिलाफ रुद्र रूप से धरना प्रदर्शन करेगें अब देखना यह होगा कि सासन प्रशासन कार्यवाही करती है या वाहन चालक को जेल के अंदर करती है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!