
चोरी गया मोटर पंप जप्त,चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
खंडवा, 28 जनवरी 2025
दिनांक 27/01/2025 को फरियादी सुरेश राठौड़ निवासी भगवा द्वारा रिपोर्ट किया गया कि दिनांक 26/01/25 के उसकी मोटर पंप जो गंगा पाट नदी में सिंचाई के लिए लगाई गई थी वह मोटर कीमती 27000 रुपए की कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हरसूद में अपराध क्रमांक 45/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी मूलचंद पिता सुखराम कोरकू उम्र 25 साल निवासी हीरापुर थाना हरसूद एवं गंगा प्रसाद पिता किशोरी लाल कोरकू उम्र 20 साल निवासी हीरापुर थाना हरसूद निवासी हीरापुर थाना हरसूद को दिनांक 27.01.25 को गिरफ्तार कर प्रकरण का मशरुका मोटरपम्प साढ़े सात हॉर्स पावर की कीमती 27,000/- रुपए की जप्त की गई है। आरोपियों को दिनांक 28.01.25 न्यायालय हरसूद पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया।