![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250127-WA0068-scaled.jpg)
*जनकल्याण अभियान समापन कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न*
*महापौर ने 10 नए सीएनजी कचरा वाहन और हाईड्रो वैक मशीन का लोकार्पण किया*
खण्डवा:- नगर निगम सभागृह में जनकल्याण अभियान के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव, श्री सोमनाथ काले, श्री विक्की भानवरे, अन्य पार्षदगण, आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, उपआयुक्त श्री एस. आर. सितोले सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*दीप प्रज्वलन और अतिथियों का स्वागत*
कार्यक्रम की शुरुआत महापौर और सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा मां भारती और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद उपआयुक्त श्री एस. आर. सितोले, श्री राकेश लालित, श्री गौरव खरे, श्री सपन जैन और श्री गणेश यादव ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर स्वागत किया।
*10 नए सीएनजी कचरा वाहनों का लोकार्पण*
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा क्रय किए गए 10 डोर-टू-डोर सीएनजी कचरा वाहनों का विधिवत पूजन और लोकार्पण किया गया। इन वाहनों को शासन से प्राप्त राशि से क्रय किया गया है, जिनमें से प्रत्येक की लागत राशि लगभग ₹8.29 लाख है। इन वाहनों के माध्यम से शहर के दूरस्थ क्षेत्रों और सभी घरों से कचरा संग्रहण व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।
*हाईड्रो वैक मशीन का लोकार्पण*
इस अवसर पर ₹45.56 लाख की लागत से खरीदी गई हाईड्रो वैक मशीन का भी लोकार्पण किया गया। यह अत्याधुनिक मशीन सीवर लाइनों की सफाई के लिए उपयोग की जाती है।
• मशीन गंदगी, धूल, कचरा और 30 मिमी तक की गिट्टी को चैम्बर से सीधे वैक्यूम टैंक में खींचने में सक्षम है।
• इसका हाई प्रेशर वैक्यूम पंप 6-8 मीटर गहराई तक सीवेज खींच सकता है।
• 4000 लीटर क्षमता वाला इसका टैंक मात्र 8-10 मिनट में भर जाता है।
• इसमें लगा साइक्लोन फिल्टर खींची गई अशुद्धियों वाली हवा को साफ करके बाहर फेंकता है।
इस मशीन के उपयोग से शहर की सीवर लाइनों की सफाई की प्रक्रिया अधिक प्रभावी और समयबद्ध होगी।
*आनंद उत्सव और हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का समापन*
कार्यक्रम में आनंद उत्सव 2025 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों को क्रमवार पुरस्कार वितरित किए।
• निगम 11 की क्रिकेट टीम, जिसने कलेक्टरेट 11 को हराया, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। टीम का नेतृत्व कर रहे उपआयुक्त श्री एस. आर. सितोले को ट्रॉफी प्रदान की गई।
• “मैन ऑफ द मैच” रहे श्री सपन
जैन को भी सम्मानित किया गया।
• बोरा रेस, म्यूजिकल चेयर, दिव्यांग प्रतियोगिता, चित्रकला, सिटोलिया और रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इसके साथ ही महापौर के नेतृत्व में आयोजित हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को उनकी शानदार प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किया गया।
*मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण से जुड़े*
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी ने मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के लाइव प्रसारण से जुड़कर उनकी प्रेरणादायक बातें सुनीं।
*आभार प्रदर्शन और समापन*
अंत में सभी ने स्वल्पाहार का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया।