
महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)__सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली में चल रहे 77 वाले श्री राजा बरियार को फुटबॉल महाकुंभ के दूसरे दिन अनपरा बनाम राबर्ट्सगंज के बीच खेला गया ।जिसमे मैच शुरू होने के प्रथम हाफ में अनपरा के 2 नंबर जर्सी के खिलाड़ी विकास ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया वही अनपरा के 10 नंबर के खिलाड़ी जिसन चौथे मिनट में दूसरा गोल दागा वही अनपरा के 3नंबर जर्सी के खिलाड़ी साहिल ने चौथे मिनट कुछ सेकेंड में तीसरा गोल किया और प्रथम हाफ का खेल समाप्त होने के बाद द्वितीय हाफ के मैच में अनपरा के 9 नंबर के जर्सी के खिलाड़ी निर्भय यादव ने पांचवे मिनट में चौथा गोल किया वहीं मैच के आखिरी समय में अनपरा के 10 नंबर के खिलाड़ी जिसन ने पांचवा गोल किया और मैच के अंतिम मिनट के कुछ सेकेंड पहले ही 6नंबर के खिलाड़ी विकास चौधरी ने छठा गोल कर अपने टीम को अगले चक्र में पहुंचाया।मैच समाप्ति के बाद भारतीय युवा शक्ति संगठन समिति के सौजन्य से सभी खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जिसमें वीरेंद चौधरी ,क्लब के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल,दिनेश यादव ग्राम प्रधान फुलवार के हाथों पुरस्कार दिया गया।
मैच के रेफरी सहायक निर्णायक राजनाथ गोस्वामी,नंदकिशोर कन्नौजिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।इस मौके पर क्लब के ,उपाध्यक्षवीरेन्द्र कन्नौजिया,मंडल ,अमरेश कुमार, दिलीप कुमार कन्नौजिया,पंकज गोस्वामी,सचिव कमलेश विश्वकर्मा, भारतीय युवा शक्ति संगठन समिति के विकास कुमार कन्नौजिया संजय कुमार कन्नौजिया,पंकज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।