
अमरपुर क्लस्टर में आयोजित जनशिविरों में शामिल हुए विधायक ओमप्रकाश धुर्वे
अमरपुर ब्लॉक से जिला ब्यूरो चीफ़ सतीश कुमार यादव
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज तक 57456 आवेदन किए गए स्वीकार
डिंडौरी : 25 जनवरी, 2025
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शासन की योजनाओं को धरातल पर साकार करने के उद्देश्य से निरंतर जनशिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज शनिवार को जनपद पंचायत अमरपुर की ग्राम पंचायत बोधघुण्डी, परसेल, डुंडीसरई में जनशिविरों का आयोजन किया गया। आज अमरपुर में आयोजित जनशिविरों में शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे शामिल हुए, उन्होंने कन्या पूजन कर जनशिविरों का शुभारम्भ किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न विकासात्मक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर ग्रामीणों को हितलाभ का वितरण किया। ग्राम पंचायत डुंडीसरई में विधायक धुर्वे ने 4.12 लाख रूपए की लागत राशि की एक सीसी रोड का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बोधघुण्डी मनरेगा मद के तहत 4.95 लाख लागत राशि का सामुदायिक सिंचाई कूप निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन आपके द्वार तक आपकी समस्याओं का निराकरण करने पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्यों से ग्राम का विकास किया जा रहा है। कुछ ऐसे लोग भी है, जिन्हें योजना का लाभ किसी कारणवश नहीं मिला पाया है, उन्हें शिविर में निराकृत कर रहे है। चिन्हित समस्याओं को हल करने का लक्ष्य बनाकर कार्य कर रहे है। आयोजित शिविरों में विधायक श्री धुर्वे ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम के विकास से सम्बंधित मुद्दों की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास सम्बंधित मुद्दों की सूची बनाकर सम्बंधित विभाग के माध्यम से कार्य किये जायेंगे, उक्त कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर ग्रामीणों को हितलाभ वितरित करेंगे। उन्होंने आयुष्मान कार्ड,वृद्धा पेंशन, मातृत्व वंदना योजना, पीएम किसान सम्मान निधि सम्बल कार्ड, प्रसूति सहायता प्रधानमंत्री आवास योजना सहित आदि योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान विधायक धुर्वे ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपनी सहभागिता निभाते हुए बड़ी संख्या में शिविरों में शामिल हो रहे हैं। शिविर में आए हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। शिविरों में जनसुलभ तक शासन की योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक पहुंचाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जनवरी तक जिले के सभी सात विकासखंडों और दो नगर परिषद से कुल 59128 आवेदन शिविरों के माध्यम से प्राप्त किये जा चुके है। जिनमें से 57456 आवेदन स्वीकार किये गए है। डिंडोरी शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल 3065 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3024 आवेदन स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार डिंडोरी ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 10195 आवेदन में से 9965, शहपुरा ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 9154 आवेदन में से 9048, समनापुर में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 8521 आवेदन में से 8305, बजाग में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 6960 आवेदन में से 6680, मेहंदवानी में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 6723 आवेदन में से 6501, अमरपुर में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 10084 आवेदन में से 10033, करंजिया में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 3940 आवेदन में से 3441 आवेदनों को स्वीकार किया गया। शेष लंबित आवेदनों पर आवश्यक निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।