कोरबा

सरपंच पद की दावेदारी….. पंचयात मे स्वस्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं रहेंगी पहली प्राथमिकता..

कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट

जिले के पोंडी – उपरोड़ा ब्लॉक के पंचायत क्षेत्रों में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर युवाओं में बढ़ती सक्रियता एक सकारात्मक संकेत है।
इस बार युवाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ती हुई नजर आ रही है, जो समाज और विकास के परिवर्तन के लिए नई सोच और ऊर्जा लेकर आ सकती है। ग्राम पंचायत सिंघिया से सरपंच प्रत्याशी के लिए मनोज कुमार टेकाम जिनका नाम युवा नेता के रूप मे सामने आ रहा है,
जो सामाजिक कार्यों मे पहले से सक्रिय रहते है, अभी अपनी दावेदारी पेश कर पंचायत की जानता को बेहतर नेतृत्व प्रदान करने करने का वादा किया है,
ग्राम पंचायत सिंघिया मे सरपंच चुनाव लड़ने की उनकी मंशा यह दर्शाती है, कि युवा पीढ़ी अब समाज के हर वर्ग के समस्याओं को समझते हुए और उन्हे हल करने के लिए जिम्मेदारी लेने को तैयार है।
अगर ऐसे युवा नेताओं को जानता का समर्थन मिलता है, तो यह विकास, पारदर्शिता और नई योजनाओं के कार्यान्वयन मे एक नई दिशा दे सकता है।
मनोज कुमार टेकाम की दावेदारी को लेकर जो उत्साह पंचायत के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों मे देखा जा रहा है, वह यह दर्शाता है कि उनकी उम्मीदवारी जानता के बीच एक नई ऊर्जा और उम्मीद पैदा कर रही है। यह समर्थन इस बात का संकेत है, कि ग्राम पंचायत की जानता उनकी नेतृत्व से बेहतर बदलाव की उम्मीद कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!