कोरबा

ग्राम नवापारा में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में युवाओं ने हेल्थ चेकअप करा कर उत्साह के साथ अपना रक्तदान किया ।

कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट

अधिक संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया

कोरबा/पाली : विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत नवापारा के मोहल्ला लारीपारा में बीते दिनांक 12/01/2025 को दिन रविवार को रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमे अधिक से अधिक लोगो ने अपने स्वस्थ संबंधी जांच कराई जिन्हे डॉक्टरों द्वारा जांच उपरांत निशुल्क दवा भी दिया गया । इस शिविर में ग्राम के युवाओं ने उत्साह पूर्वक होकर अपना रक्तदान कराया । युवाओं ने पहले अपने स्वास्थ्य की जांच कराई उसके पश्चात स्वास्थ्य संबंधी सारी औपचारिकताऐं पूरी होने के बाद योग्य पाए जाने पर ही अपना रक्त दान कराया ।
आयोजित शिविर के द्वारा रक्तदाताओं को गिफ्ट के रूप में हेलमेट , एयर फोन , बैग , प्रमाण पत्र इत्यादि देकर प्रोत्साहित किया एवं स्वास्थ्य संबधी सलाह दी गई ।
उक्त शिविर का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा समाजसेवी भाजपा चैतमा मंडल महामंत्री कन्हैया लाल यदु जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ग्राम नवापारा में जनता के स्वास्थ्य हित के उद्देश्य से संपन्न कराया , जिसमे जन कल्याण में कई वर्षों से संलग्न एनजीओ चारामेती फाउंडेशन कटघोरा के गोपाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कटघोरा ब्लड सेंटर एवं हनुमंत कृपा हेल्थ केयर/रेडक्लिफ़लैब सीसी यूनिट रजकम्म्मा के द्वारा आपसी सहभागिता पूर्वक अपना अपना समय प्रदान कर शिविर का आयोजन कराया । गोपाल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कटघोरा से डॉ. गोपाल गोस्वामी, डॉ. अजय एवं उनके अन्य नर्शिंग स्टाफ सहित कटघोरा ब्लड सेंटर से टेक्नीशियन/ फेलोबाटमिस्ट एवं अन्य स्टाफ ने शिविर में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर लोगों के स्वास्थ्य जांच संबंधी कार्यों में अपनी अपनी सहभागिता प्रदान किया ।
शिविर में लगभग 25 युवाओं ने अपना रक्त दान कराया जिन्हे शिविर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
इस रक्त दान एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के मुख्य अयोजन कर्ता कन्हैया लाल यदु जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों और सभी लोगों एवं शिविर के सभी सहभागियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की एवं जनहित में आयोजित रक्त दान एवं स्वस्थ शिविर के लिए उनकी सराहना किया गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!