
पेंड्रा
चुनावी तारीखों को ऐलान होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है जहां सभी पार्टियां अपने अपने प्रबल प्रत्यासियों की तलाश में है जो पार्टी को जीत की तरफ ले जा सके ऐसे में दावेदारों की संख्या तो बहुत लम्बी है पर पार्टियों के लिए अपने योग्य दावेदारों की तलाश करना कठिन नजर आ रहा है।
वहीं नगर पालिका पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 7 से आशीष जायसवाल ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है
बात चित में आशीष ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वार्ड का विकाश नहीं हो सका जिसका कारण वार्ड पार्षद का निष्क्रिय होना है।
न तो वार्ड में साफ सफाई होती है और न ही किसी प्रकार का विकाश आशीष ने सभी वार्ड वासियों से अपनी जीत की अपील की है यदि वे जीत कर आते हैं तो वार्ड का विकाश निश्चिति ही होगा।