ताज़ा ख़बरें

खंडवा शहर की सभी स्कूलों के बच्चों द्वारा ऑपरेशन परवाह के तहत यातायात थाने मे सुरक्षित यातायात मे आमजन की भूमिका पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई

खास खबर

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

खंडवा शहर की सभी स्कूलों के बच्चों द्वारा ऑपरेशन परवाह के तहत यातायात थाने मे सुरक्षित यातायात मे आमजन की भूमिका पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई
खंडवा, 21 जनवरी 2025 पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह “परवाह” के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरुप सोनी के मार्गदर्शन में दिनांक 21.01.25 को थाना यातायात में सुरक्षित यातायात में आम जन की भूमिका पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग स्कूल से 50 बच्चे व प्राचार्या उपस्थित रहे। उपरोक्त स्कूल के बच्चों को यातायात के नियमो के बारे बारीकी से बताया गया। यातायात से संबंधित नियमों के बारे मे जरूरी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम मे थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेन्द्र सिंह परिहार, सउनि विश्वास वानखेडे, आर 793 राम मूर्ति, प्रआर 274 दिगम्बर जाधव एवं आर 712 रामदिन जाट एवं स्कूलों के बच्चे एवं प्राचार्या मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!