
थाना पदमनगर का सक्रिय निगरानी बदमाश धारदार चाकू सहित किया गिरफ्तार
खंडवा, 20 जनवरी 2025- थाना पदमनगर में विश्वसनीय मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर भरोसा करते हुए थाना प्रभारी पदगनगर निरी. प्रवीण आर्य के निर्देशन में प्र.आर 99 अताउल्ला खान, आर. 205 सुमित दमाडे एवं राहगीर पंचान को रवाना किया गया घटना स्थल पहुंचे जहाँ पर निगरानी बदमाश वसीम उर्फ बीडी पिता रहीम उम्र 26 निवासी पडावा ने अपनी कमर में एक धारदार चाकु रखा हुआ था जिसे घेराबंदी कर मौके पर विधिवत् जप्त कर थाना पदमनगर लाया गया। अप.क्र. 29/2024 धारा 25 (1-B) (a) एक्ट का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।