
महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)-सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली खेल मैदान में रविवार को एक बैठक की गई जिसके अध्यक्षता दिलगज राम कनौजिया ने किया इस में उपस्थित लोगो ने यह विचार रखा की 23 फरवरी को संत रविदास, संत गाडगे महाराज, एवम् बाबू जगदेव कुशवाहा की जयंती मनाया जायेगा। इसका लेकर के एक समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्षअवधेश कुमार कन्नौजिया, वरिष्ठ
उपाध्यक्ष रविशंकर कनौजिया, उपाध्यक्ष दिलगज राम, भीर राम, रमेश चंद्,कोषाध्यक्ष विवेक कनौजिया, महामंत्री त्रिलोक प्रसाद गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य सुभा भारती, अभिलाख, नीरज कुमार कनौजिया को बनाया गया और संरक्षक मूसाई को गया है। इस मौके पर सत्यनारायण कन्नौजिया, लक्षमन कनौजिया प्रसाद दीनानाथ, सते कुमार, कुंदन कुमार कन्नौजिया, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे