
फतेहाबाद/आगरा । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन ग्राम कृपालपुर में स्वयंसेवक तथा स्वयंसेवकों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को जागरूक किया।इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे रैली में शामिल हुए। इस दौरान शिविर में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां एआरपी ब्लॉक फतेहाबाद संजय शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मतदाता पंजीकरण एवं लोकतांत्रिक देश में मताधिकार के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया ।उन्होंने स्वयं सेवकों से मतदान में अवश्य भाग लेने की अपील की है । इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।