ताज़ा ख़बरें

परिवार कल्याण पखवाड़ा 16 से 30 जनवरी तक होगा आयोजित

खास खबर

परिवार कल्याण पखवाड़ा 16 से 30 जनवरी तक होगा आयोजित
खण्डवा 17 जनवरी, 2025 – परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन परिवार विकास पखवाड़ा 16 से 30 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि पखवाड़े में परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के संबंध में मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा के द्वारा योग्य लक्ष्य दंपती को प्रेरित कर परिवार नियोजन में विशेषकर पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित कर पुरुष नसबंदी करवाई जायेगी। साथ ही बच्चों में अंतराल रखने के लिए परिवार कल्याण के अस्थायी साधन अंतरा इंजेक्शन, ओरल पिल्स, छाया आदि के लिये भी प्रेरित करेगें।
डॉ. जुगतावत ने कहा कि मिशन परिवार विकास पखवाड़े में परिवार नियोजन का महत्व बताते हुए ए.एन.एम. आशा एवं अन्य मैदानी स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा जिले में घर-घर सम्पर्क कर योग्य लक्ष्य दंपत्तियों से सम्पर्क के दौरान अस्थायी व स्थायी साधान अपनाने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करेगें साथ ही हितग्राहियों को विवाह बाद दो वर्ष तक जन्म में अंतर रखने, दो बच्चों के जन्म के बीच उचित अन्तराल रखने, दूसरे संस्थागत प्रसव के बाद परिवार नियोजन के स्थायी साधन के रूप नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। परिवार का सम्पूर्ण विकास, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक लाभ होता है तथा बच्चों का पालन पोषण ठीक ढंग से कर सकते है। जिले में निश्चित दिवस पुरुष व महिला नसबंदी प्रति गुरुवार ओंकारेश्वर, पुनासा, मूंदी, पंधाना और प्रति शुक्रवार छैगांवमाखन, खण्डवा, हरसूद व खालवा में किये जाते है।
परिवार नियोजन की सेवायें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क अंतरा इंजेक्शन लगाया जाता है। यह इंजेक्शन तीन-तीन माह के अंतर से लगाया जाता है। पुरूष नसबंदी एक बहुत ही आसान व सरल पद्धति है जिसमें नसबंदी करने में मात्र 5 से 10 मिनिट का समय लगता है और पुरूष को भर्ती होने की भी आवश्यकता नहीं है और नसबंदी के बाद पुरूष अपने घर जा सकते है। पुरुष नसबंदी करवाने पर हितग्राही को 3 हजार रुपये, प्रेरक को 400 रुपये और महिला नसबंदी करवाने पर हितग्राही को 2 हजार रुपये, प्रेरक को 300 रुपये दिये जायगें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!