ताज़ा ख़बरें

सोगारिया से स्पेशल महाकुंभ के लिए 7 ट्रेनें श्रद्धालुओं मै खुशी की लहर

सोगारिया से स्पेशल महाकुंभ के लिए 7 ट्रेनें श्रद्धालुओं मै खुशी की लहर

भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना,अशोक नगर, मुंगावली स्टेशनों से होकर गुजरेगी

यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 09801 / 09802 सोगरिया-बनारस-सोगरिया के मध्य 07-07 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी सप्ताह में दो दिन चलेगी। पहली ट्रिप महाकुम्भ स्पेशल 17 जनवरी को सोगरिया से प्रस्थान कर चुकी है। इस गाड़ी में 5 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सेकेंड एसी, 2 सामान्य श्रेणी कोच, 1 एसएलआर एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगें।
गाड़ी संख्या 09801 / 09802 सोगरिया-बनारस-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन सोगरिया से मंगलवार एवं शुक्रवार को 17, 21, 24 जनवरी, 07, 14, 18 एवं 21 फरवरी,2025 को तथा बनारस से बुधवार एवं शनिवार 18, 22, 25 जनवरी, 08, 15, 19, एवं 22 फरवरी,2025 को चलेगी।
गाड़ी सं 09801 सोगरिया से बनारस के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 08:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुँचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09802 बनारस से सोगरिया के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोपहर 14.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे सोगरिया पहुँचेगी।
*गाड़ी के हाल्ट:-* यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सोगरिया से बनारस के बीच अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, *रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली*, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशनों पर रुकेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!