एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने संयुक्त रूप से किया शहर का औचक निरीक्षण –
खण्डवा-महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने नगर निगम के अमले को लेकर शहर के विभिन्न क्षैत्रों का औचक निरीक्षण करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को एवं अतिक्र्रमण को हटाये जाने के निर्देश मौके पर अपने साथ चल रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये। निरीक्षण दल ने शहर के केवलराम चौराहा, सब्जी मंडी, बुधवारा, रामगंज,सराफा, हरीगंज, वाटरवर्क्स होते हुये खारी बावडी, शिवाजी चौक, दुधतलाई का जायजा लिया। दल ने जिन दुकानदारों के पास डस्टबीन नही थे उन्हे डस्टबीन रखे जाने के निर्देश देते हुये चेतावनी दी कि यदि डस्टबीन नही रखोगें तो आगामी निरीक्षण में फाईन किया जायेगा । निरीक्षण दल ने यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये दुकानदारों से अपील की कि वे बेतरतीप रूप से अपनी दुकानों के सामने वाहन खडेे ना होने देवेे। एवं अपने सामान कोे फैलाकर ना रखें। महापौर एवं निगमायुक्त ने कई स्थानों की सफाई भी करवाई सब्जी मंडी में खाली हाथ ठेले वालों को भी व्यवस्थित करवाये जाने की निर्देश दियें साथ ही सब्जी दुकानदारों को भी डस्टबीन रखवाये जाने के निर्देश दिये जनभागीदारी से सब्जी मंडी की सफाई करवाये जाने केे भी निर्देश दिये । रामगंज में नालियों की सफाई कर उन पर जाली रखवाये जाने के भी निर्देश दिये । दल द्वारा सराफा बाजार स्थित तुलसी उद्यान मेें कचरे केे ढेेर को तत्काल उठवाया गया। दल द्वारा दूधतलाई स्थित अवैध टपों को हटवाये जाने के निर्देश संबंधित उपयंत्री कोे दिये एवं वहॉ पर पाथवें का निर्माण किये जाने के भी र्निदेश दिये गयो। महापौर एवं निगमायुक्त ने सफाई एवं अतिक्रमण के संबंध मेें किसी भी प्र्रकार की लापरवाही किये जाने पर संबंधित कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया । औचक निरीक्षण मेें मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री राजेश यादव, श्री सोेमनाथ काले बंडू भैय्या, श्री सुनिल जैन श्री सुनील बंसल, पार्षद श्रीमती मोेनिका नीतिश बजाज, सहित प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत,उपयंत्री श्री सर्वेश मिश्रा, उपयंत्री श्री आदर्श शर्मा, अतिक्रमण दल के अजय सारसर, स्वच्छता झोन केे प्रभारी श्री मनीष पंजाबी, अजय पटेेल, श्री भुवन श्रीमाली, श्री जाकिर अहमद, श्री धीरज दवे निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
2,515 1 minute read