रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा
*संतोषजी जैन (दादाभाई) के 52 वें जन्मदिन पर*
*हुआ 52 यूनिट रक्तदान*
बडौद – नगर के प्रमुख समाज सेवी, तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खण्ड संघ चालक, महावीर जैन विद्या
मंदिर के प्रबंधक श्री संतोषजी जैन (दादाभाई) के 52वें जन्म दिवस पर संतोष जैन मित्र मंडल तथा
आनंद क्लब बडौद के संयुक्त तत्वावधान में रक्त दान कार्यक्रम का आयोजन श्री महावीर जैन विद्या मंदिर
बड़ौद में किया गया। जिसमें जिला चिकीत्सालय आगर की टीम में डॉ. अजहर मुल्तानी, सहायक स्मिता
चातुर्वेदी की टीम ने रक्तदान करवाया। जिसमें 52 रक्तदाताओं ने अपने रक्त का दान देकर दूसरों को
जीवनदान दिया। । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के समुख दीप प्रज्जवलन कर राजेंद्र जी जैन,प्रकाश चौरड़िया,अशोकजी कंठाली, संतोष जैन ने किया ।
रक्तदाताओं में बहुत से ऐसे लोगों ने भी भाग लिया , जिन्होंने अपने जीवन काल में प्रथम बार रक्त दान कर जन्मदिन की शुभकामना प्रकट की।
पूरण सिंहजी राजपूत ने प्रथम बार सपत्नीक रक्त- दान किया।
इस अवसर पर आनंद क्लब के मनीष जी परमार, सोहन सोलंकी, नवीन तरसिंग तथा विद्यालय के पुरुषोत्तम व्यास, रोहित जैन, दिलखुश जैन, शंकर सिंहआदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
समस्त रक्त दाताओं का तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान, संतोषजी जैन द्वारा किया गया।