रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी जिले । खनियाधाना के ग्राम राजपुर एवं सलौरा के विद्यालयों मैं लटक रहे है ताले शिक्षकों की लापरवाही आई सामने ऐसे कामचोर टीचर शिक्षा विभाग को बदनाम करने पर तुले हुए है ऐसे शिक्षको का मकसद सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ क्योंकि यही करता उत्पन्न होता है कि पालक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों मै भेज देते है जिस से उन्हें अच्छी शिक्षा मिले वार्षिक परीक्षा नजदीक आने वाली है फिर भी शिक्षक विद्यालयों मैं मौजूद नहीं है ऐसे शिक्षको पर कठोर करवाई होनी चाहिए और इनके लिए शिक्षा विभाग को कड़ा कदम उठाना चाहिए ऐसे चंद शिक्षक पूरे जिले का नाम और विभाग का नाम खराब करते है जो बिना वर्क किए सैलरी लेने के आदि हो चुके है इन्होंने क्या कहा बीआरसी संजय भदौरिया जी ने ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी और इनके खिलाफ कड़ी करवाई होगी
0 2,508 1 minute read