
कोरबा से द्वारिका यादव की खास रिपोर्ट
कोरबा – कोरबा जिला के पाली विकास खण्ड पाली , करतला , कोरबा , रामपुर , सहित छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत के सभी महिला एवं पुरुष को ट्रेन के माध्यम से प्रभु श्रीराम चंद्र जी के दर्शन करा रहे हैं
, वही कटघोरा विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा ने कहाँ कि हमारे भाजपा सरकार के मुखिया विष्णु देव साय जी के निर्देश अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत के महिला एवं पुरुष को अयोध्या का निशुल्क दर्शन करवा रहा है।
। आप भी एक बार जा करके देखो की अयोध्या क्या है। आपका जीवन सफल हो जाएगा ।