
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ 07 जनवरी, 2025। स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, डुंगरालालु प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 टी में प्रवेश लेने हेतु आयोजित होने वाली पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रवेश पत्र ऑनलाईन जारी कर दिए गए है, जिन आवेदकों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया गया है वे नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट (https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/AdminCard/AdminCard?AspxAutoDetect CookieSupport=1 पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या हो वे खण्ड स्रोत समन्वयक तथा प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, झाबुआ-1 से कार्यालयीन समय में संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र प्राप्त होने के बाद प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केन्द्र पर 18 जनवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है, विस्तृत जानकारी प्रवेश पत्र में अंकित है।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुल 3659 योग्य अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय नोयडा द्वारा जारी किये जा चुके है। जिसमें झाबुआ के 1422, राणापुर के 943 तथा रामा 1294 प्रवेश पत्र जारी किये गये है।