
रिपोर्टर= भव्य जैन
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में, भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं उसमें होने वाली मृतको की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी-2025 के अंतर्गत आमजनो में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रकार से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये है।
इसी कड़ी में थाना प्रभारी यातायात निरी. राजुसिंह बघेल द्वारा झाबुआ शहर स्थित शारदा विद्या मंदिर, इंदोर पब्लिक स्कूल एवं कैथोलिक मिशन स्कूल में छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को मोटर व्हीकल एक्ट के नियमो, यातायात संकेतो एवं अधिरोपित होने वाले दण्ड की जानकारी दी साथ ही छात्र-छात्राओ के रोचक सवालों के जवाब दिये। उ.नि. लोकेन्द्र खेड़े द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कर सही जवाब देने पर प्रशस्ति पत्र देने हेतु चयन किया गया।
इसी प्रकार थांदला में भी यातायात थाना प्रभारी, थांदला थाना प्रभारी एवं यातायात थांदला सुबेदार विजेन्द्रसिंह मुजाल्दा के नेतृत्व बस स्टेण्ड थांदला में नुक्कड़ नाटक के आयोजन के माध्यम से आमजनो को यातायात नियमो के बारे में जानकारी दी गयी।