राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन प्रणाली की टीम ने उपस्वास्थ्य केन्द्र राई खुटवाल व पामाखेंड़ी का किया वर्चुअली मूल्यांकन
खण्डवा 06 जनवरी, 2025 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली की राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन प्रणाली की टीम ने विकासखण्ड किल्लौद के उपस्वास्थ्य केन्द्र पामाखेड़ी व विकासखण्ड खंडवा के उपस्वास्थ्य केन्द्र राई खुटवाल में वर्चुअल रुप से स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया। टीम द्वारा स्वास्थ्य संस्था में संधारित रजिस्टर का रिकार्ड भी चेक किया गया। इस दौरान मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया, क्वालिटी मॉनिटर अंकिता भावे, बी.पी.एम. सचिन लाड़, फार्मासिस्ट देवेन्द्र भवरे, सी.एच.ओ., ए.एन.एम. व आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।
2,559 Less than a minute