ताज़ा ख़बरें

पुलिया के निचे युवक का लाश , हड़कंप .. पुलिस जाँच में जुटी।

जशपुर जिला के बगीचा से बड़ी खबर सामने आई है जानकारी अनुसार चराईडाँड़ स्टेट हाइवे पर एक युवक नया साल सेलिब्रेशन मना कर लौट रहा युवक का बादलखोल जंगल पुलिया के निचे बहते पानी मे शव मिला है शव।

पुलिया के निचे मिला युवक का लाश , क्षेत्र में मचा हड़कंप .. पुलिस जाँच में जुटी।

रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान ✍️…

जशपुर जिला के बगीचा से बड़ी खबर सामने आई है जानकारी अनुसार चराईडाँड़ स्टेट हाइवे पर एक युवक नया साल सेलिब्रेशन मना कर लौट रहा युवक का बादलखोल जंगल पुलिया के निचे बहते पानी मे शव मिला है शव मिलने से आने आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ग्रामीणों कि सूचना पर बगीचा पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जुट गया है। जिले के बगीचा थाना प्रभारी आरएस पैंकरा ने बताया कि फोन से सूचना मिला कि एक युवक का शव पुलिया के नीचे गिरा हुआ है।

परिजन के सुचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गया है मृतक कि पहचान अशोक कुमार नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेने गांव का बताया जा रहा है। मृतक अशोक सरगुजा के बतौली में काम करता था जो कि नया साल मनाने गांव आया था. सेलिब्रेशन मना कर लौटते समय बादलखोल अभ्यारण में पुलिया के ऊपर मृतक का बाइक मिला और शव पुलिया के नीचे पड़ा मिला। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम कराके शव को परिजनों को सौप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!