ताज़ा ख़बरें

घरघोड़ा गुस्साए ग्रामीण उतारे सडक पर,चक्का जाम।

घरघोड़ा के टेंडा नवापारा के बगचबा क्षेत्र में अघोषित रूप से बिजली कटौती को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने सडक पर उतर कर चक्का जाम कर दिया है।

गुस्साए ग्रामीण उतारे सडक पर नवापारा में किया चक्का जाम

रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान…. 

घरघोड़ा के टेंडा नवापारा के बगचबा क्षेत्र में अघोषित रूप से बिजली कटौती को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने सडक पर उतर कर चक्का जाम कर दिया है 

बता दे की कुछ दिन पूर्व पानीखेत के जंगल में हाथियों के विचरण करने की वजह से बिजली विभाग में अघोषित रूप से बिजली कि कटौती कर रही है कुछ दिन पूर्व पानीखेत जंगल में डेम के दलदल में फंस कर एक हाथी शवक की मौत भी हो गई है रहवासी क्षेत्र में हांथीयों के विचरण से जान माल का खतरा बना हुआ है बावजूद विद्युत विभाग गाँव में बिजली काट रही है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त हो गया है। आज ग्रामीणों का गुस्सा फुट गया और सुबह से सडक पर उतर आये है घरघोड़ा के नवापारा बीच सड़क में चक्का जाम कर दिए है और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!