ताज़ा ख़बरें

केशरिया लिबास के साथ हाथों में ध्वजा थामे सैलाना से होरी हनुमान तक विशाल पद यात्रा हुई रवाना।

केशरिया लिबास के साथ हाथों में ध्वजा थामे सैलाना से होरी हनुमान तक विशाल पद यात्रा हुई रवाना।

शाम को सुखेङा में भक्तो का रहेगा सह भोज और विश्राम।

सैलाना:- जय जय सियाराम, वीर बजरंगी की गूंज और बैंड-बाजो पर जय जय सियाराम के बजती धुन और ढोल की थाप पर थिरकते कदम केसरिया लिबास पहने हर एक भक्त के मुंह से जय सियाराम की गूंज से पुरा नगर राममय हो गया। नागरिको के साथ छोटे छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों ने इस पद यात्रा मे भाग लिया। यात्रा में बाहुबली हनुमान आकर्षक का केंद्र बने थे। केशरीया ध्वजा हाथ मे थामे सैलाना नगर से होरी हनुमान तक विशाल पद यात्रा साल के पहले दिन बुधवार को सैलाना से रवाना हुई। यह यात्रा करीबन 55 किलो मीटर तय कर के गुरूवार शाम 6 बजे तक राजस्थान के होरी हनुमान तीर्थ स्थल पर पहुंचेगी ।
यात्रा संयोजक मंगलेश कसेरा ने बताया कि इस यात्रा को 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं अब नवें वर्ष में प्रवेश कर रही है। यह धार्मिक यात्रा रात्रि में सुखेड़ा में विश्राम करेगी। यहीं पर यात्रियों का सहभोज भी होगा। अगले दिन गुरुवार को सुबह सुखेड़ा से निकलकर सभी पद यात्री अति प्राचीन होरी हनुमान मंदिर महाराज के मंदिर पहुंचेंगे।
कसेरा ने बताया की दरअसल राष्ट्र, प्रदेश व क्षेत्र के हरेक व्यक्ति की सुख समृद्धि की कामना के साथ पिछले कई वर्षों से यह पदयात्रा सैलाना से होरी हनुमान जी तक निकाली जाती है।
जय बलवीर व्यायामशाला भोई मोहल्ला के तत्वावधान मे इस विशाल पद यात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण हिस्सा लेते हैं ।

*जगह जगह हुआ स्वागत:-*

नगर के ओशिन परिसर से शुरू हुई इस पदयात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर पुष्प माला से व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। बस स्टैंड पर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश मालवीय, विमल कटारिया, कैलाश परिहार, क्रष्णा राठोर, नितेश राठोड तथा क्रष्णकांत मालवीय ने पुष्पहार से स्वागत किया। वही
नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला ने पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत एवं यात्रा संयोजक मंगलेश कसेरा सहित यात्रा में शामिल धर्मालुओ का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। यात्रा का भोई मोहल्ला, बस स्टैङ, सदर बाजार, गणेश मंदिर, पेलेस चौराहा सहित कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया ।
इस अवसर पर जय बलवीर व्यायामशाला के जीवन लाल पडियार, पूरणमल परमार, दिलीप डामोर, विशाल पडियार, निर्मल पडियार, जितेंद्र दया, व अन्य उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!