
jब्रंदावन,मथुरा।01/01/2025/ नववर्ष के शुभ अवसर पर बांके बिहारी दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता लाखों की संख्या में अन्य जिलों व राज्यों से श्रद्धालुओं के जमावड़े के कारण आज घण्टों तक जाम की स्थिति बनी रही शहर के अन्य मंदिरों में भी कमोवेश यही हालत रही भक्तों के घण्टों के अथक प्रयास के बाद ही दर्शन प्राप्त हो सके।पूरे शहर में जगह-जगह जाम से राहगीर व श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा खासकर महिलाओं व बच्चों को गौरतलब है कि पूर्व में मंदिर प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई थी कि भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए कम से कम श्रद्धालु नववर्ष पर आएं परन्तु संभावना से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन को पधारे हैं इसके विपरीत छोटे दुकानदार,खान पान, पोशाक डग्गेमार वाहनों, टिररी, टैम्पो वालों की बांछे खिल गई भारी भीड़ के कारणप्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हुए।