
कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट
कोरबा:_पाली विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नानबांका के युवा समिति ने पंचायत स्तरीय क्रिकेट मैच का प्रतियोगिता अयोजन किया गया था। जिसमें मल्दा एवं रामपुर की टीम ने फाइनल मैच में मुकाबला किया।
जिसमे रामपुर की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया एवं मल्दा ग्राम के टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया और ठीक मौके का फायदा उठाया मल्दा की ने जिससे और इस मैच में मल्दा की टीम ने रामपुर की टीम को 12 ओवर की खेल में कुल 77 रन का टारगेट दिया और रामपुर की टीम को मल्दा की टीम ने 11 ओवर में ही चटका दिया और जीत अपने नाम किया।
जिसमे मुख्य प्रकार से मैन आफ द मैच मिला
(1) शुशील कुमार यादव को मैन आफ द मैच दिया गया।
(2) मैन ऑफ द सीरीज विश्राम सिंह रामपुर को दिया गया।
(3) बेस्ट बॉलर ऑफ टर्नामेंट मनमोहन सिंह को दिया गया।