कोरबा

नगर निगम चुनाव वार्ड क्रमांक 2 सामान्य होने से पार्षद पद के लिए कांग्रेस से दावेदारी कर रहे आकाश patel….

कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट

कोरबा 29/12/24 :- कई सामाजिक गतिविधियों और संगठनों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले युवा प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी आकाश पटेल भी इस बार निगम चुनाव में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं। वार्ड नंबर 2 पटेल पारा कांग्रेस कैंडिडेट के रूप में वे अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

आकाश पटेल उर्फ राजू सामान्य परिवार की पृष्ठभूमि से आते हैं गणेश उत्सव, रामलीला और सार्वजनिक पूजा आयोजन समिति जैसे समाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े होने से उनका स्वयं का संपर्क। सूत्र काफी विशाल और प्रभाव शाली रहा है जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि वार्ड नंबर 2 के लिए दूसरे दावेदारों के मुकाबले आकाश पटेल का दावा ज्यादा पुख्ता और मजबूत साबित होगा। सिर्फ इंतजार जनता के आशीर्वाद का है जिसके मिलते ही इस वार्ड में आकाश पटेल का जितना तय माना जा रहा है।

घेराव और प्रदर्शन के नाम पर वार्ड में इनकी अच्छी खासी पहचान है

लंबे समय आकाश पटेल उर्फ राजू पटेल में सामाजिक कार्य संचालन की वजह से वे वार्ड के सभी परिवार और लोगों में जाना माना नाम रहे हैं। वार्ड नंबर 2 से जाना माना नाम है आकाश पटेल निश्चित रूप से वे वार्ड के लिए एक निर्विवाद और एक योग्य सेवक साबित होगे

आकाश पटेल पटेल पारा के विकास के लिए लगातार संघर्ष करते रहे है

मूलभूत सुविधाओं ( पानी, बिजली, सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट) को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे।

पूरा विश्व एक तरफ करोना जैसे महामारी से त्राहि माम कर रहा था जब लोग अपनो के पास जाने में डरते थे ऐसे समय में आकाश पटेल अपनी जान की परवाह किए बिना सामाजिक रूप से जनता की सेवा करते थे।

निश्चित ही आकाश पटेल के चुनाव में आ जाने से वार्ड का और समाज का समर्थन मिलेगा क्योंकि पार्षद ना रहकर भी वार्ड के हित में इन्होंने अपनी बात को बड़े ही दबंगई से रखी है और काफी कुछ कार्य किया है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!