पंधाना विधानसभा अंतर्गत सुशासन दिवस पर मिली अटल ग्राम सुशासन भवन की सौगात
खण्डवा – मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आत्मनिर्भर पंचायत समर्थ मध्य प्रदेश समृद्ध भारत अंतर्गत स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष में सुशासन दिवस सप्ताह में मध्य प्रदेश शासन की जनकल्याण अभियान के अंतर्गत प्रदेश की ग्राम पंचायत में भवन विहीन ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश की प्रदेश की 1153 ग्राम पंचायत को भवन प्रदान किया गया। इन पंचायत भवनों को अटल ग्राम सुशासन भवन कहा जाएगा। जिसमें कुल 457 करोड़ की लागत से भूमि पूजन का कार्यक्रम सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया गया है। ग्राम पंचायत डाभी जनपद पंचायत छैगांव माखन जिला खंडवा में बुधवार को इसी उपलक्ष्य में क्षेत्र की विधायक श्रीमती छाया मोरे और जनपद पंचायत छैगांव माखन के अध्यक्ष श्री महेंद्र सावनेर द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रदेश को दी जा रही सौगात के उपलक्ष्य में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया। इसके अनुसार पंचायत डाभी में 37.49 लाख की लागत से नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन हुआ है। इसके अनुसार कुल 3550 वर्ग फुट में नवनिर्मित भवन बनेगा इसमें मीटिंग हॉल, जनप्रतिनिधि रूम, रिकॉर्ड रूम, आईटी रूम तथा गेस्ट रूम के साथ-साथ एक सर्व सुविधा युक्त शौचालय भी रहेगा जो आम लोगों के लिए शासन की तरफ से दी जा रही एक अच्छी पहल है। इसमें मीटिंग हाल में 150 लोगों की बैठक व्यवस्था रहेगी तथा बाहर एक सभा करने के लिए 600 लोग खड़े हो सके उसके लिए पक्का क्षेत्र रहेगा। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती स्वर्णालता काजले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छतरपुर से नवीन अटल ग्राम सुशासन भवन की प्रथम किस्त सीधे ग्राम पंचायत को हस्तांतरण की है। जिसका सीधा प्रसारण ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को दिखाया गया। ग्राम में कर सुविधा युक्त नवीन ग्राम पंचायत भवन आने से ग्रामीणों में हर्ष है।
2,506 1 minute read