
*श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 27 दिसंबर से*
*खंडवा के समाजसेवियों ने हिंदुस्तानी फक्कड़ संत पंकज मुनि का किया सम्मान*
*सामाजिक संस्था जनमंच द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दी श्रद्धांजलि*
खण्डवा*बुधवार शाम खंडवा पहुंचे काली घोड़ी के प्रसिद्ध फक्कड़ संत पंकज मुनि का खंडवा की समाज सेवी संस्था के सदस्यों द्वारा शाल,श्रीफल फूल एवं मोतियों की माला से सम्मान किया गया । स्वागत सम्मान के पश्चात हिंदुस्तानी फक्कड़ संत पंकज मुनि ने संस्था सदस्यों को बताया कि 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक आशापुर बैतूल हाईवे पर काली घोड़ी स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में कथा वाचक त्रिवेनीश्वरी देवी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है।कथा दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चलेगी।पंकज मुनि ने सामाजिक संस्था जनमंच सदस्यों को कथा में उपस्थित होने का आमंत्रण भी दिया। इस दौरान जनमंच साथी चंद्र कुमार सांड, अनुराग बंसल,कमल नागपाल देवेंद्र जैन,डॉक्टर जगदीश चंद्र चौरे,एन के दवे,दिलीप पुरवले,ललित चौरे,राजेश पटेल आदि सदस्यों द्वारा हिंदुस्तानी फक्कड़ संत पंकज मुनि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान के पूर्व सामाजिक संस्था सदस्यों द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को भी सौंवे जन्मदिवस पर याद किया गया।इस दौरान सदस्यो द्वारा अटलजी के संस्मरण भी सुनाए गए।*