जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने नवविवाहित जोड़ो को दिया आर्शीवाद
दो चलित बर्तन वाहन का भी किया लोकार्पण
खालवा में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम
खण्डवा – मध्य प्रदेश शासन की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत बुधवार को खालवा में 1695 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। 1635 जोड़ो का हिन्दू विवाह पद्धति तथा 60 जोड़े का मुस्लिम रिवाज अनुसार विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100 वें जन्मदिन पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया गया। ग्रामीण अंचल में मंत्री डॉ. शाह द्वारा दो बर्तन बैंक चलित वाहन का भी लोकार्पण किया गया। मंत्री डॉ. शाह ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिव्यदित्य शाह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनता बाई, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अनुविभागीय अधिकारी श्री पुरुषोत्तम कुमार, जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती टीना पंवार तथा विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
2,508 1 minute read