
मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में बसेड़ा मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना में गांव सीकरी के तीन युवक वैगन आर कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में लगी सीएनजी किट फट गई, जिससे वाहन में भयंकर आग लग गई।इस दौरान मौके से गुजर रहे एक बाइक सवार ने साहस का परिचय देते हुए घायल युवक संजीत को जलती कार से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली। हालांकि, कार में फंसे मैनपाल और राजीव आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भोपा थाना पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।