हरदीबाजार / कोरबा जिला के पाली विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामपुर में कटघोरा विधान सभा क्षेत्र के युवा सुख दुःख के संगवारी कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल एवं जनपद पंचायत पाली के सभापति मुकेश जायसवाल ने ग्राम पंचायत रामपुर के सभी मितानीन को साड़ी और श्री फल देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मितानीन संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम लता महंत , केरा बाई , सरोजनी , लता , ऊषा , त्रिवेणी , उपसरपंच हेतराम नेटी , सुनीता पटेल , राजेन्द्र , पार्वती सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे ।
2,539 Less than a minute