“नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले अतिथि शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार”
खंडवा, दिनांक 30.11.24 को नाबालिग फरियादिया कोरकू जाति की जो शासकीय माध्यमिक शाला उदियापुरा माल में पढती है। उसने रिपोर्ट किया कि उसके साथ आरोपी उदयापुर स्कूल का अतिथि शिक्षक धनराम लोवंशी ने बुरी नियत से हाथ लगाया तथा उसके साथ पढने वाली सहेलिओं के साथ भी ऐसी हरकत की थी । पीडिता की रिपोर्ट पर थाना खालवा पर अप.क्र. 471/24 धारा 75(1)(i) BNS, 7/8/9(च)/10 Pocso Act , 3(1)(w-i),3(2)(V-A) SC/ST ACT का पंजीबद्ध किया गया है।पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व एस डी ओ पी हरसूद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खालवा निरीक्षक राजकुमार राठौर के द्वारा प्रकरण में विवेचना के दौरान दिनांक 30.11.24 को आरोपी धनराम लोवंशी (अतिथि शिक्षक) पिता आशाराम लोवंशी उम्र 50 साल निवासी गोंड मोहल्ला खालवा को गिरफतार किया गया।आरोपी को दिनांक 01/12/24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।