रिपोर्टर:_अशोक दीवान
कोरबा/छत्तीसगढ़/:_पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तानाखार में 26/11/24 दिन मंगलवार को सुबह 11बजे भारत माता, छत्तीशगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर श्री फल फोड़ कर सुभारम्भ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश कुमार कंवर तानाखार सरपंच और केंद्र संचालक संतन दास महंत, एवं केंद्र के कर्मचारी और हमाल, किसान भाई उपस्थित रहे।
पोड़ी उपरोड़ा के तहसीलदार श्री नवीन देवांगन और नायब तहसीलदार श्री सुमन दास मानिकपुरी एवं खाद्य आधिकारी सु श्री सरोज उरेती मैडम ने केंद्र आकर मौके में जांच किए की कितने सी सी कैमरा लगा है और कितने किसानों ने धान बिक्री किया जिसमें (1) शाखा राम बरपाली ने कुल 30क्विंटल (2) धंसी बाई पति रेम साय ने कुल 49.60क्विंटल 2 किसानों ने हिस्सा लेकर टोटल 79.60 कुल मात्रा में बेचा। जिसकी खाद्य आधिकारी ने पूर्ण रूप से जानकारी लेते हुए और जानकारी देते हुए केंद्र के संचालक को बताया कि कैसे खरीदी करना है और कैसे बार दाना की भरपाई करना है और किस प्रकार से ग्रामीण किसानों को सासन की योजनाओं का किस प्रकार दिलाना है और तहसीलदार के द्वारा बताया जा रहा था कि पिछले बार की भांति पर किसानों से पर बोरा 2 रु लिया जा रहा था इसकी शिकायत महोदय जी के पास फिर से नहीं आनी चाहिए और एक किसान कि कितने दिनों में टोकन कटता है और कटेगा इसके बारे में भी अवगत कराया।
जिससे किसानों के होठों पे हसी खिल उठा और भाव विभोर हो उठे जिससे सासन से मिलने वाली योजना का लाभ हर किसान को मिले यही हमारे साय सरकार छत्तीशगढ की अपील रही है।