अलीराजपुरदेशमध्यप्रदेश

जिले में पर्याप्त मात्रा में है उर्वरक बीज का भंडारण – कलेक्‍टर डॉ बेडेकर

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ तुषार राठौड़ की खबर ✍️

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताय कि जिले के किसानों द्वारा   वर्तमान में जिले में रबी फसलों की बुवाई का कार्य चल रहा है। रबी की फसल के दौरान  किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक औषधि प्राप्‍त हो  इसके लिए जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर गुण नियंत्रण हेतु निरीक्षण दल का गठन किया गया है।  निरीक्षण दल द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर सहकारी क्षेत्र एवं निजी विक्रेताओं के फर्मों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है।साथ ही किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध हो इस के लिए नमुना एकत्रित कर प्रयोगशाला से भेजे जा रहे हैं। दल के द्वारा जिले में उर्वरक बीज एवं कीटनाशक की कालाबाजारी अवैध भंडारण एव परिवहन व अधिक मूल्य पर विक्रय आदि न हो इस हेतु विभागीय अमले को निगरानी रखने के निर्देश दिये गये है।जिले में रबी सीजन के लिये यूरिया एवं अन्य रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार सहकारी समितियां, मार्केटिंग मार्कफेड एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से खाद का वितरण कराया जा रहा है। वर्तमान में यूरिया लगभग 2800 मेट्रिक टन एस एस.पी 2427 मीट्रिक टन. डी.ए.पी. 1075 मीट्रिक टन. पोटाश 17 मीट्रिक टन, व अन्य काम्पलेक्स 591 मेट्रिक टन खाद जिले में उपलब्ध है। कलेक्टर डॉ   बेडेकर द्वारा  किसान भाइयों से अपील की जा रही है कि वे अपनी फसलों में वैज्ञानिकों द्वारा दी गई अनुशंसा अनुसार संतुलित मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करे। उक्‍त जानकारी उप संचालक कृषि  श्री सज्जन सिंह चौहान द्वारा दी गई ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!