ताज़ा ख़बरें

तीन पुलिया और लाल चौकी फ्लाईओवर की मांग*

खास खबर

एडीटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️

*तीन पुलिया और लाल चौकी फ्लाईओवर की मांग*

*खंडवा को बनाया जाए संभागीय मुख्यालय*

*जनमंच ने किए मुख्यमंत्री को मेल*

खंडवा।जनमंच सदस्यो ने मुख्यमंत्री को मेल करके खंडवा जिले के विकास के कई मुद्दो पर स्वीकृति प्रदान कर खंडवा के विकास को गति देने की मांग की। जिसमें प्रमुख रूप से निमाड़ संभाग बनाने और खंडवा को संभागीय मुख्यालय बनाया जाए और शासकीय निमाड़ विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए शामिल हैं।
जनमंच सदस्यों द्वारा मांग की गई कि
खंडवा विकास प्राधिकरण का गठन किया जाए।मेडिकल कालेज खंडवा का सुपर स्पेसलिस्ट हास्पिटल लगभग 30 करोड़ लागत के लिए भूमि उपलब्ध कराकर उसका शीघ्र निर्माण किया जाए।केंद्र सरकार से एक बड़ा उद्योग स्थापित करवाया जाए।खंडवा में सिटी बस शुरू की जाए।यहां गैस एवम पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा गैस टंकियो का रिफलिंग प्लांट स्थापित किया जाए।शहर के साप्ताहिक हाट बाजार हेतु नवीन स्थान का चयन कर वहां हाट बाजार लगाया जाये।डीजल और पेट्रोलियम डिपो जो पहले था इसको पुनः स्थापित किया जाए।मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को जनमंच के चंद्र कुमार सांड,अनुराग बंसल, गणेश कानडे,कमल नागपाल, राजेश पोरपंथ,पार्षद दीपक राठौर, प्रसन्न सोनी, धनवीर राजपाल,सुनील जैन,अभिषेक प्रभारी , दीपक माहेश्वरी आदि ने मेल और ट्वीट कर अपनी मांग दोहराई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!