
पोरवाड़ सामाजिक मंच का *पोरवाड़ी आनंदोत्सव 2024* 15 दिसंबर को मंडलेश्वर में होगा आयोजित
खंडवा/समाज के प्रत्येक वर्ग उत्थान के लिए सदैव अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय पोरवाड़ सामाजिक जैन मंच खंडवा जोन के सचिव मनीष जैन ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाले मंच के पोरवाड़ी आनंदोत्सव 2024 का आयोजन मंडलेश्वर में 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा जिसको सफल बनाने के लिये खंडवा जोन कार्यकरिणी सदस्यों द्वारा *लकी ड्रॉ कूपन* का वितरण किया गया और साथ ही सभी से कार्यक्रम में साथ चलने का निवेदन किया गया।समाज के प्रचारमंत्री सुनील जैन ने बताया कि सम्मेलन में बचपन से लेकर हर वर्ग के लिए अलग-अलग गतिविधियों के साथ विशेष अतिथियों एवं समाज के रत्नों का सम्मान,साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल, व्यवसायिक स्टॉल लगाए जायेंगे।मनोरंजन के लिए म्यूजिकल तंबोला एवं रात्रि में सभी जोनो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।साथ ही लक्की ड्रॉ भी निकाले जाएगें।
इस अवसर पर लक्की ड्रॉ के कूपन का विमोचन खंडवा जोन के सभी पदाधिकारी सदस्यो द्वारा किया गया। एवं समस्त समाजजनों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया,इस अवसर पर खण्डवा झोंन अध्यक्ष प्रेमांशु जैन अधिवक्ता, सचिव मनीष जैन, महिला अध्यक्ष प्रियंका जैन,कोषाध्यक्ष नमिता जैन, मुख्य गृह उद्योग प्रेम जैन,योगिता संगीता जैन,अनामिका जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।